#7 WWF वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए हल्क होगन बनाम द अल्टीमेट वॉरियर (रैसलमेनिया 6)
आधुनिक पीढ़ी में 2017 का नो मर्सी मैच, सीना-पंक के बीच 2011 में हुए समरस्लैम मुकाबला और 2008 में सीना-बतिस्ता के बीच हुए समरस्लैम मुकाबलों जैसे शानदार बेबीफेस मैच देखने को मिले। इस तरह के मैचों को दर्शकों से काफी लोकप्रियता मिलने की उम्मीद होती है । होगन और द अल्टीमेट वॉरियर के बीच पहली बार बेबीफेस मैच देखने को मिला जिसे काफी लोकप्रियता हासिल हुई। होगन उस वक्त WWF चैंपियन थे तो वहीं वॉरियर IC चैंपियन। रैसलमेनिया 6 में इन दोनों के बीच हैवीवेट टाइटल के लिए यह शानदार मैच 23 मिनट तक चला जिसमें होगन को हराकर वॉरियर एक नए सुपरस्टार बने।
Edited by Staff Editor