#6 WWF वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए रिक फ्लेयर बनाम रैंडी सैवेज (रैसलमेनिया 8)
रैसलमेनिया 8 के दौरान यह पहली बार हुआ जब इस इवेंट में कोई WWF चैंपियन शामिल नहीं हुआ। इस इवेंट में दो मुख्य कार्यक्रमों के साथ साथ एक पे-पर-व्यू मैच होने के बाद शो के बंद होने से पहले सैवेज और फ्लेयर एक राइवलरी में शामिल हो गए। इसके बाद उनके बीच हैवीवेट टाइटल मैच हुआ। 18 मिनट तक चले इस मुकाबले की शुरुआत में फ्लेयर आगे रहे लेकिन अंत में नैकब्रेकर की मदद से सैवेज मोमेंटम हासिल करने में सफल रहे और अंत में उनको जीत भी मिली।
Edited by Staff Editor