#5 WWE टाइटल के लिए कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर (रैसलमेनिया 19)
2003 में कर्ट एंगल शानदार इन-रिंग परफॉरमर्स में से एक थे। वह किसी के साथ भी शानदार मैच में शामिल होते थे। उनके प्रतिद्वंदी ब्रॉक लैसनर एक शानदार इन-रिंग एथीलिटों में से एक थे। होगन-मैकमैहन और रॉक-ऑस्टिन के बीच मैच होने के बावजूद इस मुकाबले को अंत में रखा गया और इसे दर्शकों से भी काफी प्रशंसा प्राप्त हुई। 21 मिनट तक चले इस मुकाबलें में लेसनर ने दूसरी बार F-5 का इस्तेमाल करके इस मैच को जीत लिया।
Edited by Staff Editor