#4 वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए ऐज बनाम अंडरटेकर (रैसलमेनिया 24)
Ad
2007 में ऐज मनी इन द बैंक कैश-इन मैच में अंडरटेकर को हराकर ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े विलन बन गए थे। साल के अंत में ये दोनों बतिस्ता के साथ एक वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए थ्री-वे राइवलरी मैच में शामिल हुए। ऐज के पास पहले से ही एक टाइटल था, वहीं टेकर ने एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतकर रैसलमेनिया के लिए टाइटल शॉट हासिल किया। दोनों ही रैसलर्स इस मुकाबले से पहले रैसलमेनिया में अपराजित थे। 24 मिनट तक चले इस मुकाबले में ऐज ने टेकर के उपर एक कैमरे से हमला कर दिया लेकिन टॉम्बस्टोम्ब की मदद से टेकर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहे।
Edited by Staff Editor