#3 WWF वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए ब्रेट हार्ट बनाम शॉन माइकल्स (रैसलमेनिया 12)
Ad
शॉन माइकल्स ने अपने रिटायरमेंट के बाद रॉयल रम्बल से वापसी किया। इसके बाद हार्टब्रेक किड का यादगार दौर शुरु हुआ और वह रैसलमेनिया के दौरान वर्ल्ड चैंपियन ब्रेट हार्ट से भिड़े। 60 मिनट तक चलने वाला यह आयरन मैच जीतने के लिए नहीं बल्कि सर्वाइव करने के लिए लड़ा गया। मैच के पहले चरण में दोनों सुपरस्टार्स बराबरी पर दिखे तो वहीं दूसरे दौर के अंतिम समय में हार्ट ने माइकल्स को शार्पशूटर की मदद से अपने जाल में फंसाने की कोशिश किया लेकिन वह इसे जीतने में असफल रहे।
Edited by Staff Editor