#2 WWF टाइटल के लिए रॉक बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (रैसलमेनिया 17)
Ad
WWF के लिए रैसलमेनिया एक्स-7 काफी शानदार रहा। एटीट्यूड एरा अपने अंत की ओर बढ़ रहा था और WWE उस वक्त का सबसे बढ़िया मैच कार्ड प्रस्तुत करने जा रहा था। रॉक, स्टोन कोल्ड और स्टीव ऑस्टिन दो साल पहले रैसलमेनिया में भिड़ चुके थे। इस बार दो सबसे बड़े बेबीफेसों के बीच यह साबित करने के लिए हुआ कि दोनों में बेहतर कौन है। 28 मिनट तक चले यह मैच इतना इंटेंस था कि वे बेल बजने से पहले ही भिड़ने लगे और चेयर से हमला करने के बाद रॉक को ऑस्टिन पिन करने में सफल रहे।
Edited by Staff Editor