Stone Cold Steve Austin: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन सालों से किया जा रहा है। इस शो को हर साल कई स्टार्स साथ मिलकर खास बनाते हैं। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) ने भी कई बार WrestleMania इवेंट्स को यादगार बनाने में अहम किरदार निभाया है। उनके कुछ मोमेंट्स फैंस को हमेशा याद रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्टीव ऑस्टिन के 10 सबसे शानदार WrestleMania मोमेंट्स के बारे में बात करेंगे।
WWE WrestleMania में Stone Cold Steve Austin के 10 सबसे यादगार मोमेंट्स
- बॉबी लैश्ले और उमागा के बीच WrestleMania 23 में हेयर vs हेयर मैच हुआ था। इस मैच के दौरान उमागा स्पेशल गेस्ट रेफरी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर हमला करने वाले थे। ऑस्टिन ने उन्हें स्टनर दिया और लैश्ले ने स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद ऑस्टिन, डोनाल्ड ट्रम्प और बॉबी ने मिलकर विंस मैकमैहन के बाल काटे।
- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने स्कॉट हॉल को WrestleMania 18 में हराकर फैंस का दिल खुश कर दिया था।
- WrestleMania 32 में न्यू डे के साथ स्टीव ऑस्टिन, मिक फोली और शॉन माइकल्स का सैगमेंट देखने को मिला था। यहां ऑस्टिन ने ज़ेवियर वुड्स के साथ डांस किया और फिर उनपर स्टनर लगाया।
- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट के बीच WrestleMania 13 में नो DQ सबमिशन मैच हुआ था। इस मैच में ऑस्टिन ने हार्ट के सबमिशन पर हार मानने से इंकार किया और रेफरी केन शेमरॉक को मैच मजबूरन स्टॉपेज में खत्म करना पड़ा।
- WrestleMania 39 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने ऑस्टिन थ्योरी और विंस मैकमैहन की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने पैट मैकेफी के साथ सेलिब्रेट किया और फिर उन्हें भी स्टनर दे दिया।
- द रॉक को स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 15 में हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह उनके लिए बड़ी जीत थी।
- WrestleMania 20 में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को हरा दिया था। मैच के ब्रॉक लैसनर ने स्पेशल गेस्ट रेफरी स्टोन कोल्ड को कंफ्रंट किया। उन्होंने लैसनर पर स्टनर लगाया और फिर गोल्डबर्ग को भी अपने फिनिशर द्वारा धराशाई किया।
- विंस मैकमैहन और ऑस्टिन बड़े दुश्मन रहे हैं। हालांकि, WrestleMania 17 में मिस्टर मैकमैहन ने स्टोन कोल्ड को द रॉक पर जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था और वो साथ आ गए थे।
- WrestleMania 39 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की। उन्होंने केविन ओवेंस को हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 14 में शॉन माइकल्स को हराकर अपने करियर की पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने जीत को माइक टायसन के साथ सेलिब्रेट किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।