द रॉक बनाम ट्रिपल एच - बैकलैश 2000
उस साल ट्रिपल एच सबसे बेहतरीन रैसलर थे, और उनके द्वारा रैसलमेनिया पर टाइटल रिटेन करना एक अद्भुत निर्णय था।उस समय वो पूरे मैकमैहन परिवार से लड़ाई कर रहे थे और उनके लिए हर चुनौती बनाई गई ताकि वो ये मैच जीत ना सकें। उस समय इनके मैच से फैंस लगातार जुड़े हुए थे और सबको इंतज़ार था स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का, जिन्हें पिछले 5 महीनों में देखा नहीं गया था। फैंस सबसे ज्यादा खुश तब हुए जब स्टोन कोल्ड की थीम बजी और उनकी मदद से रॉक ना सिर्फ ट्रिपल एच से जीते बल्कि WWE चैंपियन भी बने।
Edited by Staff Editor