ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स बनाम क्रिस बेन्वा - बैकलैश 2004
Ad
इनके बीच रैसलमेनिया पर मैच ज़बरदस्त रहा था, पर क्या वो महज एक महीने में एक और धमाकेदार मैच दे पाए ? जी हां। इनके बीच मैच के दौरान हमने सुपलेक्स, हेडबट, सुपरकिक्स और हाई फ्लाइंग मूव्स देखने को मिली। इन्होंने अपने पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में सिर्फ क्लास परफॉरमेंस ही दिखाई। अगर कहा जाए तो अब तक बैकलैश के सबसे अच्छे मैच कि तरह इसे माना जा सकता है।
Edited by Staff Editor