रैंडी ऑर्टन बनाम कैक्टस जैक - बैकलैश 2004
Ad
इस मैच ने रैंडी को एक स्टार बना दिया। इस मैच के दौरान जैक/फोली ने रैंडी को टेबल्स से गिराया, एल्बो ड्रॉप दी और बार्बवायर्स ने तो इस मैच का मज़ा ही ज़बरदस्त कर दिया। इस मैच का सुनहरा पल वो था जब जैक ने एक बैग उठाया, जिसमें थंबटैक्स थीं। उसपर रैंडी गिरे, पर इस मैच के अंत में फोली द्वारा बार्ब पर गिरने के कारण रैंडी जीत गए। लेखक: डैविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor