Ad
2016 के रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया और उसके बाद से वें WWE के मुख्य रैसलर रहे हैं। चाहे बात रैसलमेनिया 32 में क्रिस जेरिको के खिलाफ करें या लगातार दो PPV पर खिताबी मैच की करें या बात करें समरस्लैम में सीना को हराने की, ऐजे स्टाइल्स वर्ल्ड चैंपियन बनने की राह पर निकल पड़ें हैं। शायद ये बैकलैश पर ही हो जाये।
Edited by Staff Editor