#1 शॉन माइकल्स
रॉकर्स टैग टीम भले ही ज्यादा प्रभवशाली नहीं हुई हो, लेकिन आज भी जब लोग हील टर्न के बारे में सोचते हैं तब उन्हें ये टीम याद आती है। शॉन माइकल्स और माइकल जैनेटी की टीम ब्रूटस बीफकेक की "बार्बर शॉप" सेगमेंट में दिखने वाली थी। वहां शॉन माइकल्स जैनेटी को सुपरकिक करते हुए हील टर्न हुए। इसके बाद टैग टीम के लिए लोकप्रिय रहे शॉन माइकल्स सिंगल सेगमेंट में और D-जनरेशन X में कामयाब होने लगे। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor