#7 कर्ट हेनिंग
इस लिस्ट में इनका नाम जुड़ना बनता है, क्योंकि अब WCW, WWE का हिसा है। WWE में मिस्टर परफेक्ट के नाम से जाने जाने वाले हेनिंग ने 1997 में WWE छोड़ कर WCW से जुड़ गए थे। फॉल बरॉल 1997 के वार गेम्स के लिये हेनिंग NWO को ठुकरा कर रिक फ्लेयर और फोर हॉर्समेन के साथ जुड़ गए। लेकिन ये मैच शुरू हो, उसके पहले NWO ने बैकस्टेज उनपर हमला कर दिया। हेनिंग रिंग में तो आये लेकिन आते ही उन्होंने फ्लेयर पर हमला कर दिया और NWO से हाथ मिला लिया।
Edited by Staff Editor