#5 रैंडी सैवेज
1980 के आखिर और 1990 के शुरुआत में कुछ ही रेसलर्स थे जो हल्क होगन और रैंडी सैवेज की तरह मशहूर थे। ये दोनों मेगा पॉवर एक हो गए और मिस एलिज़ाबेथ इनकी मैनेजर थी। सैवेज और एलिजाबेथ रिलेशनशिप में थे और टीम के टूटने का यही कारण था। 3 फ़रवरी 1989 को एक टैग टीम मैच के दौरान एलिजाबेथ रिंग के पास चोटिल हो गई। होगन ने उन्हें उठाकर मेडिकल हेल्प के लिए बैकस्टेज लेकर गए। इधर जलन के मारे सैवेज ने होगन पर हमला कर दिया और हील बन गए।
Edited by Staff Editor