#3 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
एटिट्यूड एरा की एक एहम जोड़ी थी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और उनके हील बॉस विंस मैकमैहन की। इससे लोगों का पूरा समय मनोरंजन होता रहा। रेसलमेनिया 17 के इस मैच ने सभी को चौंका दिया था। ऑस्टिन और रॉक के बीच नो-डिसक्वालिफिकेशन मैच चल रहा था। इस मैच में मैकमैहन फोल्डिंग चेयर के साथ आ गए और ऑस्टिन को जीतने में मदद कि। दोनों हाथ मिला कर जश्न मानाने लगे। कॉमेंटेटर जिम रॉस की रिएक्शन इसमें मसाला डालती रही।
Edited by Staff Editor