#2 हल्क होगन
हालांकि अब ये WWE हिस्ट्री का हिस्सा है लेकिन हल्क हॉगन का बाहरी लोगों के साथ मिलकर NWO बनाना एक प्रभावशली कदम था। इसके पहले तक होगन ही दुनिया भर में अपने लाल और पीले ड्रेस से लोगों को प्रभावित किया करते थे। लेकिन 7 जुलाई 1996 को ये सब बदल गया, जब ये पता चला की वे NWO के तीसरे सदस्य हैं और WCW पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। ये टर्न इतना चौंकानेवाला और भयानक था की लोगों ने हॉगन, सकट हॉल और केविन नैश का विरोध किया।
Edited by Staff Editor