प्रोफेशनल रैस्लिंग को मजेदार बनाने में एक बड़ा योगदान सरप्राइजेज़ का भी है। स्टोरीलाइन, रिंग में प्रदर्शन, रैसलर्स का किरदार और न जाने क्या क्या चीज़ें हैं लेकिन जो बात एक चौंकानेवाले नतीजों में होती है वो शायद किसी और में न हो।
वो समय जब कमज़ोर खिलाडी या फिर ऐसा रैसलर जीतता है, जिसके जीतने की उम्मीद न हो तो सभी चौंक जाते हैं। WWE के बड़े इतिहास ने ऐसा कई बार हुआ है और अधिकतर समय ये सफल भी हुआ है।
यहाँ पर हम ऐसे ही 10 लम्हों के बारे में जिक्र करेंगे, जिसके नतीजों कईयों को मायूस कर दिया। (इसमें ECW और WCW का भी जिक्र हैं, क्योंकि वें दोनों अब WWE के हिस्से हैं।)
Published 10 Jun 2016, 13:27 IST