WWE इतिहास के सबसे बड़े 10 उलटफेर

प्रोफेशनल रैस्लिंग को मजेदार बनाने में एक बड़ा योगदान सरप्राइजेज़ का भी है। स्टोरीलाइन, रिंग में प्रदर्शन, रैसलर्स का किरदार और न जाने क्या क्या चीज़ें हैं लेकिन जो बात एक चौंकानेवाले नतीजों में होती है वो शायद किसी और में न हो। वो समय जब कमज़ोर खिलाडी या फिर ऐसा रैसलर जीतता है, जिसके जीतने की उम्मीद न हो तो सभी चौंक जाते हैं। WWE के बड़े इतिहास ने ऐसा कई बार हुआ है और अधिकतर समय ये सफल भी हुआ है। यहाँ पर हम ऐसे ही 10 लम्हों के बारे में जिक्र करेंगे, जिसके नतीजों कईयों को मायूस कर दिया। (इसमें ECW और WCW का भी जिक्र हैं, क्योंकि वें दोनों अब WWE के हिस्से हैं।) #10 रे मिस्टेरिओ का WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना

Ad
youtube-cover
Ad

उस समय WWE में चैंपियनशिप के लिए कोई नियम नहीं लिखे गए थे। रे मिस्टेरिओ सुपरस्टार थे और उन्हें यहाँ जगह नहीं मिलनी चाहिए थी। वे रिंग में मजेदार थे और बिज़नेस के लीजेंड थे, लेकिन इसके ये मतलब नहीं कि उन्हें चैंपियन बना दिया जाये। खासकर हैवीवेट चैंपियन, जबकि रे "क्रूजरवेट" थे। इसलिए जब रे ने रैसलमेनिया 22 में कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन को हराया तब सभी चौंक उठे। कईयों का मनना है कि WWE का ये आईडिया एड़ी ग्युरेरो की मौत पर उन्हें सम्मान देने के लिये था, लेकिन ये आईडिया निराशापूर्ण था। #9 द रॉक को हरिकेन ने चौंकाया

youtube-cover
Ad

एटिट्यूड एरा के एक यादगार किरदार थे हरिकेन। वे ऐसे जॉबर थे जिन्हें सभी पसंद किया करते थे। प्रतिभाशाली होने के बावजूद वे कभी मिडकार्ड के आगे नहीं बढ़ पाए। शायद वे मजाकिया किरदार थे इसलिए आगे नहीं बढ़ पाएं। हरिकेन इस लिस्ट में इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने "द ग्रेट वन, पीपल्स चैंपियन" द रॉक को हराया था। 2003 में रॉक स्टीव ऑस्टिन के साथ फिउड कर रहे थे, तभी हरिकेन उनके राह में आएं और दोनों के बीच मजेदार फिउड हुआ। रॉ में दोनों की बुकिंग हुई और ऑस्टिन के थोड़े दखल के कारण हरिकेन ने रॉक को हरा दिया। #8 सैंटिनो मरेल्ला IC जीतते हैं

youtube-cover
Ad

एड़ी फटु जूनियर WWE में उमागा के किरदार में काफी सफल रहे। उन्होंने पहले जॉन सीना के साथ फिउड किया और बाद में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे। जब सभी को लगा कि उनसे ख़िताब जीतने असंभव है। विंस मैकमैहन ने भीड़ में से ऐसे ही किसी एक रैसलर जिसका नाम सैंटिनो मरेल्ला था उसे उठाया और उसे उमागा से फिउड करने का मौका दिया। सभी यहाँ पर उमागा के जीत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सभी को चौंकाते यहाँ पर सैंटिनो मरेल्ला ने उमागा को हरा दिया। इसमें उनकी मदद की बॉबी लैश्ली ने। #7 इवान कोलॉफ ने ब्रूनो सैममार्टिनो को हराया

youtube-cover
Ad

ब्रूनो सैममार्टिनो अपने समय के जॉन सीना थे या फिर ऐसा कहें की जॉन सीना आज के ब्रूनो सैममार्टिनो हैं। दोनों सुपरस्टार्स ऐसे थे जिन्हें कोई हरा नहीं सकता था। ब्रूनो सैममार्टिनो आठ साल तक WWWF चैंपियन रहे और किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे हारेंगे। लेकिन शायद इवान कोलॉफ की कुछ और योजनाएं थी। 1971 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उन्होंने ब्रूनो के राज का अंत किया। उस दौर का ये सबसे बड़ा अपसेट था और वहां से रैस्लिंग बिज़नस में बदलाव आया। #6 भाईयों की लड़ाई

youtube-cover
Ad

हार्ट फैमिली ने बिज़नस को कई प्रतिभाशाली रैसलर्स दिए हैं, लेकिन उनमें से सबसे सफल रहे हैं ब्रेट हार्ट। जब ओवन हार्ट और ब्रेट हार्ट के बीच जब फिउड हुआ तब WWE यही योजना लेकर आई। अपने भाई के मुकाबले ओवन कम लोकप्रिय थे, लेकिन प्रतिभाशाली थे। जब दोनों भिड़े तब ये उम्मीद थी कि जीत ब्रेट की होगी और वें ओवन को वहां भेजेंगे जहाँ से वें आएं हैं, लेकिन इसके उल्ट हुआ। ओवन ने ब्रेट को हराकर ये साबित किया कि हार्ट फैमिली में बस एल सुपरस्टार नहीं है। #5 बीस्ट को ग्युरेरो ने चौंकाया

youtube-cover
Ad

WWE के शुरूआती दिनों में उनकी बुकिंग वैसे ही होती थी जैसे आज होती है। लैसनर ऐसे बीस्ट थे जिनसे कोई दो-दो हाथ नहीं करना चाहता था। पॉल हैमन उनके लिए अच्छी बुकिंग किया करते थे। इसलिए लैसनर से जो भिड़ता था, वो उनके सामने कमज़ोर दिखता था। लेकिन एड़ी ग्युरेरो अलग थे। उनका और लैसनर का सामना रैसलमेनिया XX के पहले नो वे आउट पे-पर-व्यू में WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। दोनों अलग अलग स्टाइल के रैसलर थे इसलिए उन्हें आपस में भिड़ते देख मजा आया। अंत में एड़ी ने मैच का अंत जीत कर खत्म की। #4 डेब्यू मैच में केविन ओवन्स ने जॉन सीना को हराया

youtube-cover
Ad

WWE में केविन ओवन्स की एंट्री धमाकेदार रही। काफी समय इंडिपेंडेंट सर्किट में रहने के बाद वें WWE से जुड़े और NXT में रैस्लिंग करने लगे। वहाँ पर उन्होंने कमाल किया और NXT चैंपियनशिप जीती। लेकिन ये ओवन्स का अंत नहीं बल्कि उनकी शुरुआत थी। NXT चैंपियन रहते हुए वे मुख्य रॉस्टर में दिखे और जॉन सीना से पंगा लिया। मुख्य रॉस्टर में जॉन सीना के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना बहुत बड़ी बात है, लेकिन उन्हें उस मैच में हराना किसी सपने के सच होने जैसा है। ओवन्स ने ऐसा ही किया और वें इस पल को ज़िन्दगी भर याद रखेंगे। #3 रेटिंग चेंजर

youtube-cover
Ad

WCW और WWE के बीच हुए मंडे नाईट वॉर्स में कई बुरी चीज़ें हुई। उनमें से एक बुरी बात एरिक बिस्चॉफ की ये थी कि वें रॉ के नतीजे पहले ही बता दिया करते थे। WCW नाइट्रो लाइव दिखा रहे थे तब WWE रिकार्डेड शो दिखाया करते थे। एरिक बिशफ के पास रॉ के नतीजे थे और वे इसे नाइट्रो में बता दिया करते थे। ऐसी ही एक घटना 4 जनवरी 1999 को घटी। मैनकाइंड और रॉक का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ जहाँ पर मैनकाइंड अंडरडॉग थे। लेकिन वे मैच जीतकर चैंपियन बने और बिशफ ने इसके नतीजे नाइट्रो में घोषित कर दिए। लेकिन ये चाल उल्टी पड़ गयी, क्योंकि ये उलटफेर देखने के लिए दर्शकों ने अपने चैनल पर रॉ लगा दिया। उस दिन की रेटिंग वॉर रॉ के नाम रही और WCW इससे उभर नहीं पाएं। #2 क्रिस जेरिको ने एक ही रात में रॉक और ऑस्टिन को हराया

youtube-cover
Ad

अगर हम WWE में कम आंके रैसलर्स की सूचि बनाये तो उसमें क्रिस जेरिको का नाम ज़रूर होगा। अपने इतने बड़े करियर में जेरिको ने वो हासिल किया है जो ज्यादातर स्टार्स हासिल नहीं कर पाएं। उन्होंने एक ही रात में ड्वेन "द रॉक" जॉनसन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराया है। ऑस्टिन और रॉक कंपनी के बड़े नाम थे और WWE ने जेरिको के हाथों दोनों को हरवाने का बड़ा और खास फैसला लिया। इससे जेरिको काफी कामयाब हुए। हालांकि इस जीत के लिए जन्हें थोड़े दखल की ज़रूरत पड़ी, लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है? #1 ब्रॉक ने अंडरटेकर का स्ट्रीक तोडा

youtube-cover
Ad

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में इस दशक का ये सबसे बड़ा अपसेट था। अंडरटेकर और उनकी रैसलमेनिया में न हारने की स्ट्रीक लेजेंड्री थी। अंडरटेकर और उनके स्ट्रीक का रैसलमेनिया में होना दर्शकों को अपने ओर आकर्षित किया करती थी। ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स जैसे स्टार्स इसे तोड़ने में असफल रहे थे। इसलिए रैसलमेनिया 30 में फिनोम के खिलाफ किसी ने कल्पना नहीं की थी कि ये काम ब्रॉक कर पाएंगे। लेकिन रैसलमेनिया का वो मैच ब्रॉक लैसनर को सभी के सामने अपनी काबिलियत और प्रतिभा दिखाने वाला मंच साबित हुआ। उन्होंने न केवल टेकर का स्ट्रीक तोड़ी बल्कि दशक का सबसे बड़ा अपसेट भी किया। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications