स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में इस दशक का ये सबसे बड़ा अपसेट था। अंडरटेकर और उनकी रैसलमेनिया में न हारने की स्ट्रीक लेजेंड्री थी। अंडरटेकर और उनके स्ट्रीक का रैसलमेनिया में होना दर्शकों को अपने ओर आकर्षित किया करती थी। ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स जैसे स्टार्स इसे तोड़ने में असफल रहे थे। इसलिए रैसलमेनिया 30 में फिनोम के खिलाफ किसी ने कल्पना नहीं की थी कि ये काम ब्रॉक कर पाएंगे। लेकिन रैसलमेनिया का वो मैच ब्रॉक लैसनर को सभी के सामने अपनी काबिलियत और प्रतिभा दिखाने वाला मंच साबित हुआ। उन्होंने न केवल टेकर का स्ट्रीक तोड़ी बल्कि दशक का सबसे बड़ा अपसेट भी किया। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor