WWE इतिहास के सबसे बड़े 10 उलटफेर

#6 भाईयों की लड़ाई
youtube-cover

हार्ट फैमिली ने बिज़नस को कई प्रतिभाशाली रैसलर्स दिए हैं, लेकिन उनमें से सबसे सफल रहे हैं ब्रेट हार्ट। जब ओवन हार्ट और ब्रेट हार्ट के बीच जब फिउड हुआ तब WWE यही योजना लेकर आई। अपने भाई के मुकाबले ओवन कम लोकप्रिय थे, लेकिन प्रतिभाशाली थे। जब दोनों भिड़े तब ये उम्मीद थी कि जीत ब्रेट की होगी और वें ओवन को वहां भेजेंगे जहाँ से वें आएं हैं, लेकिन इसके उल्ट हुआ। ओवन ने ब्रेट को हराकर ये साबित किया कि हार्ट फैमिली में बस एल सुपरस्टार नहीं है।

App download animated image Get the free App now