WWE इतिहास के सबसे बड़े 10 उलटफेर

#5 बीस्ट को ग्युरेरो ने चौंकाया
youtube-cover

WWE के शुरूआती दिनों में उनकी बुकिंग वैसे ही होती थी जैसे आज होती है। लैसनर ऐसे बीस्ट थे जिनसे कोई दो-दो हाथ नहीं करना चाहता था। पॉल हैमन उनके लिए अच्छी बुकिंग किया करते थे। इसलिए लैसनर से जो भिड़ता था, वो उनके सामने कमज़ोर दिखता था। लेकिन एड़ी ग्युरेरो अलग थे। उनका और लैसनर का सामना रैसलमेनिया XX के पहले नो वे आउट पे-पर-व्यू में WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। दोनों अलग अलग स्टाइल के रैसलर थे इसलिए उन्हें आपस में भिड़ते देख मजा आया। अंत में एड़ी ने मैच का अंत जीत कर खत्म की।

App download animated image Get the free App now