विंस मैकमैहन दूर की सोचते हैं और इसी वजह से रैसलिंग की दुनिया मे WWE अव्वल स्थान पर कायम है। किरदार तैयार करने से लेकर, उनपर अमल करने और बाकी सभी सेटिंग पर विंस खुद ध्यान देते हैं। प्रतियोगिता के समय उन्होंने रेटिंग बढ़ाने के लिए उन्होंने कई अहम और निर्णायक फैसले लिए थे। यहां पर हम विंस मैकमैहन द्वारा लिए गए 10 निर्णायक कदम आपको बताएंगे:
#10 मिस्टर मैकमैहन के किरदार को जन्म देना
1 / 10
NEXT
Published 05 Apr 2017, 12:14 IST