रेटिंग्स बढ़ाने के लिए विंस मैकमैहन द्वारा लिए गए 10 निर्णायक फैसले

vince.0-1484108723-800

विंस मैकमैहन दूर की सोचते हैं और इसी वजह से रैसलिंग की दुनिया मे WWE अव्वल स्थान पर कायम है। किरदार तैयार करने से लेकर, उनपर अमल करने और बाकी सभी सेटिंग पर विंस खुद ध्यान देते हैं। प्रतियोगिता के समय उन्होंने रेटिंग बढ़ाने के लिए उन्होंने कई अहम और निर्णायक फैसले लिए थे। यहां पर हम विंस मैकमैहन द्वारा लिए गए 10 निर्णायक कदम आपको बताएंगे:


#10 मिस्टर मैकमैहन के किरदार को जन्म देना

WWE की रेटिंग को ऊंचाई पर पहुंचने के पीछे मिस्टर मैकमैहन के किरदार की अहम भूमिका थी। उनका किरदार एक अहंकारी शो के मालिक का था जो सिर्फ अपने फायदे के लिए काम किया करता था। आने वाले कुछ समय मे मिस्टर मैकमैहन ने टेलीविज़न के लिए कई लुभावने शोज़ तैयार किये। इस किरदार ने शो को बुलंदियों तक पहुंचाने की राह तैयार की जिसकी बराबरी करना टेड टर्नर के बस की बात नही थी। #9 अरबपति बनाम अरबपति 2-1490923008-800 साल 2007 में विंस एक और चौंकाने वाला कदम उठाया जब उनका फिउड मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुआ। मैकमैहन को कई अजीबो गरीब स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए जाना जाता है और यहां पर उन्होंने अरबपति बनाम अरबपति की स्टोरीलाइन तैयार की। इन दोनों हस्तियों को एक दूसरे के सामने लड़ते देखने के लिए दर्शक उत्साहित थे। अगर ये दोनों दिग्गज खुद लड़ने का फ़ैसला करते तो इससे शो को और ज्यादा फायदा हुआ रहता, लेकिन उसके बदले उन्होंने अपने अपने रैसलर्स को आगे किया। मैच में और मजा लाया गेस्ट रेफरी के रूप में आएं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, जिन्होंने ट्रम्प के जीतने में मदद की। #8 द फेनोमेनन: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन 3-1490923019-800 ऑस्टिन ने वर्ल्ड रैसलिंग में रहते हुए कई किरदार निभाए और सालों तक WWE में उनकी कई दुष्मानियाँ हुई। केवल उनमें और उनके किरदार में थोड़े बदलाव की ज़रूरत थी जिसकी वजह से एक गंजे रैसलर ने पूरे अमेरिकी रैसलिंग प्रंशसकों के दिल मे जगह बना ली। WWE की कामयाबी के पीछे स्टोन कोल्ड के किरदार की अहम भूमिका थी और इससे WCW पिछड़ गई। टेक्सास के रैटलस्नेक और द बॉस के बीच कई महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन देखने मिले। एटीट्यूड में शो की कामयाबी के पीछे ऑस्टिन का बड़ा हाथ था। #7 किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट 4-1490923030-800 विसेंट कैनेडी मैकमैहन कंपनी के दूरदर्शी और उन्होंने कई बार इस बात को साबित किया है। जब 6 फुट 10 इंच लम्बे मार्क कैलास नामक रैसलर को WCW ने दरकिनार कर दिया तो विंस मैकमैहन को यहां पर मौका मिल गया। उन्होंने एक ऐसा किरदार तैयार किया जिसने रैसलिंग जगत में तूफान ला दिया और WWE के सबसे बड़ा सुपरस्टार बने। विंस मैकमैहन ने मार्क कैलास को "द अंडरटेकर" का किरदार दिया। इसके बाद द अंडरटेकर ने प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाई और वो शो के सबसे कामयाब रैसलर बने। यहां पर WCW के नुकसान से WWE को फायदा हुआ और इसका ज्यादातर श्रेय विंस मैकमैहन को जाता है। #6 DX द्वारा WCW पर चढ़ाई करना 5-1490923050-800 दो प्रमोशन के बीच एक दूसरे पर हमला करना मजेदार होता है। इससे शो रोमांचक बना रहता है और स्टोरीलाइन में जान बनी रहती है। ऐसी ही एक घटना साल 1998 में हुई जहां ट्रिपल एच की अगुवाई में DX ने विरोधी प्रमोशन WCW पर चढ़ाई कर दी। जीप चलाते हुए DX, WCW बिल्डिंग का मुख्य गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गए और उस प्रमोशन के मज़ाक बनाने लगे। ये एक बड़ा ही साहसी कदम था और इससे WWE की रेटिंग आसमान छूने लगी। इस कदम के पीछे विंसेंट कैनेडी मैकमैहन का हाथ था। #5 बिल गोल्डबर्ग की वापसी 6-1490923064-800 2016 में गिरती हुई रेटिंग देखकर विंस मैकमैहन ने बिल गोल्डबर्ग को स्क्वायर रिंग में वापस लाने का फैसला किया। ये फैसला उम्मीदों पर खरा उतरा और दर्शकों ने गोल्डबर्ग का जोरदार स्वागत किया। गोल्डबर्ग 12 साल बाद वापसी कर रहे थे और उनका सामना द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर से होने जा रहा था। #4 एटीट्यूड एरा की घोषणा wwe-rumors-attitude-era-shane-mcmahon-900x440-1490923248-800 WWE के इतिहास में विंस मैकमैहन ने एक कमाल का प्रोमो कट किया जिसमें उन्होंने एटीट्यूड एरा के शुरुआत की घोषणा की। न ज्यादा बोलते हुए और ना ही ज्यादा कुछ कर के दिखाते हुए विंस मैकमैहन सभी को ये बताना चाहते थे कि कंपनी अपनी सीमाएं बढ़ा रही हैं। एटीट्यूड एरा की घोषणा का मतलब था कार्टून वाली स्टोरीलाइन से आगे निकलर अब कंपनी असलियत वाली स्टोरीलाइन तैयार करेगी। #3 विंस मैकमैहन का गोल्ड जीतना 8-1490923116-800 वो समय जब WWE के रोटर में द रॉक, अंडरटेकर और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का दबदबा था उस समय बॉस, विंस मैकमैहन ने आगे बढ़कर ख़िताब जीता। उनके इस कदम से स्टोरीलाइन को नई दिशा दी और इससे रेटिंग में बहुत फायदा हुआ। #2 नेक्सस द्वारा रॉ पर हमला 9-1490923131-800 साल 2010 में दर्शक आम रैसलिंग से ऊब चुके थे। इसी साल NXT की टीम बनी और ज्यादातर लोग उसे कामयाब करने की तैयारी में लगे हुए थे। द बॉस की पैनी नज़र में नेक्सस ने बिज़नेस के टॉप स्टार्स को उनके जगह से बेदखल करने का फैसला किया।युवाओं को रोस्टर के मुख्य स्टार्स के सामने खड़ा करना एक जुआ था जिसे विंस मैकमैहन ने खेला। #1 उनकी वापसी और रोमन का भविष्य 10-1490923143-800 साल 2015 में WWE की रेटिंग काफी नीचे थी और इससे शो को काफी नुकसान हो रहा था। इसके पीछे का कारण है साल के शुरुआत में हुए खराब रॉयल रम्बल। यहां पर कंपनी को बचाने के लिए वापस विंस मैकमैहन की ज़रूरत थी। केवल एक एपिसोड में रेटिंग बहुत ज्यादा बढ़ गयी। दर्शक भले ही इससे राजी न हों, लेकिन आंकड़े उनके साथ थे। लेखक: निशांत राज, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी