Ad
दो प्रमोशन के बीच एक दूसरे पर हमला करना मजेदार होता है। इससे शो रोमांचक बना रहता है और स्टोरीलाइन में जान बनी रहती है। ऐसी ही एक घटना साल 1998 में हुई जहां ट्रिपल एच की अगुवाई में DX ने विरोधी प्रमोशन WCW पर चढ़ाई कर दी। जीप चलाते हुए DX, WCW बिल्डिंग का मुख्य गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गए और उस प्रमोशन के मज़ाक बनाने लगे। ये एक बड़ा ही साहसी कदम था और इससे WWE की रेटिंग आसमान छूने लगी। इस कदम के पीछे विंसेंट कैनेडी मैकमैहन का हाथ था।
Edited by Staff Editor