इस एक हफ्ते में WWE ने कई बदलाव देखे हैं, फिर चाहे वो कई वापसियाँ हो, शिंशुके नाकामुरा का हील टर्न हो या मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट की बदौलत कार्मेला का शार्लेट फ्लेयर पर विजय प्राप्त करना हो।
इस सबके बीच अगले हफ्ते होने वाले सुपरस्टार शेकअप में क्या बदलाव हो सकते हैं, आइए उनपर नज़र डालते हैं:
1 यैस मूवमेंट रॉ का हिस्सा बन जाए
इस सप्ताह शेन ने बताया कि उन्होंने डेनियल का जनरल मैनेजर पद से इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है, और डेनियल ने मेन इवेन्ट में एजे स्टाइल्स के साथ एक जबरदस्त मैच दिया।
अगर वो इस सप्ताह रॉ पर आ जाते हैं, तो एक चक्र पूरा हो जाएगा, जहां उन्होंने रॉ पर एक रैसलर की तरह रिटायरमेंट लिया था, स्मैकडाउन पर वो जीएम थे, और अब वो फिर से एक रैसलर की तरह रॉ पर एंट्री करेंगे।