WWE समरस्लैम बेहद नज़दीक आ चुका है और सभी दर्शक ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि WWE और उनकी क्रिएटिव टीम ने इस बार क्या योजना बनाई है। साल 2017 अबतक कंपनी के लिए मिला जुला रहा है और इसलिए उसे लेकर कई विकल्पों पर विचार किया जा चुका है। इस साल रॉयल रम्बल 2017 और रैसलमेनिया 33 देखने लायक थे लेकिन उसमें कुछ बुकिंग ऐसे थे जिन्हें सभी भुलाना चाहेंगे। WWE का ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पे पर व्यू अच्छा था और इसलिए समरस्लैम 2017 से सभी को काफी उम्मीदें हैं। इसलिए इस शो को कामयाब बनाने के कई तरीके हैं और अगर WWE इनपर विचार कर के अमल करें तो WWE समरस्लैम एक बेहतरीन शो साबित होगा।
#10 एंजो अमोरे का हील टर्न
यहां पर बिग शो और बिग कैस के फ्यूड को खत्म करना सबसे अच्छा फैसला होगा लेकिन उसके बाद दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है कि एंजो अमोरे का हील टर्न किया जाए। वो अपने साथी पर टर्न हो जाएं। इनके बीच स्टोरीलाइन उबाऊ हो चुकी है और रॉस्टर में थोड़ा असर डालने के लिए उन्हें कुछ अलग करने की सख्त जरूरत है। इसलिए एंजो का हील टर्न सही विकल्प साबित हो सकता है।
#9 हार के बावजूद नेविल असरदार रहेंगे
समरस्लैम 2017 के पहले मंडे नाइट रॉ पर नेविल, अकीरा टोज़वा के हाथों अपना क्रूज़रवेट चैंपियनशिप हार गए और किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। रविवार को किंग ऑफ क्रूज़रवेट के पास रीमैच है, लेकिन लगता नहीं कि वो इसे जीत पाएंगे। लेकिन उनकी बुकिंग मजबूत होनी चाहिए। भले ही वो बदकिस्मती से ख़िताब वापस न जीत पाएं मैच के बाद वो टोज़वा को पूरी तरह से तबाह कर दें।
#8 कम से कम सेलिब्रिटी की मौजूदगी
WWE सुर्खियां बटोरने के लिए ज्यादा से ज्यादा सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करती है। खासकर के समरस्लैम और रैसलमेनिया जैसे पे पर व्यू पर कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी आते रहते हैं। छह साल से समरस्लैम ब्रुकलिन में हो रहा है और कौन भूल सकता है कि जॉन स्टीवर्ट के कारण जॉन सीना, सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हारें थे। सेलिब्रिटी की शो में जगह है लेकिन उनकी वजह से रैसलर्स का काम अनदेखा न किया जाए। जॉन जोंस के आने की उम्मीद है लेकिन कंपनी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी वजह से कही बाकी स्टार्स की स्पॉटलाइट न चली जाए।
#7 रूसेव का बुल्गेरियन रूप दिखना चाहिए
पूरे दुनिया के रैसलिंग प्रसंशक रुसेव के पुश की मांग कर रहे हैं ताकि वो अपने आप को मेन इवेंट हील के रूप में साबित कर सकें। WWE हमेशा से इस बात को नजरअंदाज करते आई और समरस्लैम पर उन्हें इसे बदलने की ज़रूरत है। रूसेव अगर अपने बल्गेरियाई राक्षसी रूप में आकर रैंडी ऑर्टन को पूरी तरह तबाह कर के मैच जीतते हैं तो सभी दर्शक खुश होंगे। इससे रूसेव समरस्लैम पर अपने आप को अच्छा हील साबित कर देंगे।
#6 फैशन पुलिस
टाइलर ब्रीज़ और फैन्डैंगो का फैशन पुलिस सेगमेंट दर्शकों के लिए काफी रोमांचकारी रहा है। दोनों ने मिलकर मजेदार सेगमेंट के साथ सभी का दिल जीता है और समरस्लैम पर उनके सेगमेंट को लेकर सभी उत्साहित होंगे। चाहे फैशन पुलिस हो, या फैशन पीक्स या फिर फैशन की जुड़ा कुछ और दर्शकों को उनका ये सेगमेंट काफी पसंद है और रविवार को ब्रुकलिन में उनका मैच देखने के लिए सभी उत्सुक होंगे।
#5 ब्रे वायट और फिन बैलर दोनों को मजबूत दिखना होगा
ब्रे वायट और फिन बैलर दोनों WWE यूनिवर्स द्वारा सबसे पसंदीदा रैसलर्स हैं। इसलिए इन दोनों की भिड़ंत करवाना थोड़ा अजीब निर्णय लग रहा है। लेकिन हो सकता है ये बैलर का डीमन रूप सामने लेकर आने का कोई कदम हो। इससे एक बात साफ है कि यहां पर फिन बैलर की जीत होगी और इसलिए उनकी मजबूत बुकिंग की जाएगी। साथ ही साथ WWE को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ब्रे वायट की बुकिंग कमज़ोर न पड़ जाए।
#4 बैरन कॉर्बिन की जीत
बैरन कॉर्बिन की स्थिति बेहद खराब है। क्या उन्होंने बैकस्टेज किसी को नाराज कर दिया? अगर नहीं तो स्मैकडाउन लाइव के साप्ताहिक शो पर उनका MITB ब्रीफ़केस कैश इन करने की कोई ज़रूरत नहीं थी। लोन वुल्फ को अगर अपना वजूद बचाना है तो जॉन सीना के खिलाफ समरस्लैम 2017 पर उन्हें जीत की ज़रूरत पड़ेगी।
#3 केविन ओवन्स बनाम एजे स्टाइल्स के मैच में शेन मैकमैहन दखल नहीं देंगे
इसके होने की संभावना बेहद कम है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा ही हो। केविन ओवन्स और एजे स्टाइल्स के कई मैचेस खराब नतीजों की भेंट चढ़ गए हैं और इसलिए हम यहां समरस्लैम पर उनके बीच साफ मैच देखना चाहते हैं। शेन मकमैहन इस मैच में विशेष रेफरी हैं और हम नहीं चाहेंगे कि इसमें वो किसी का पक्ष लें। इस मैच में हम अच्छा अंत होते देखना चाहेंगे।
#2 शिंस्के नाकामुरा को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए
जिंदर महल के साथ WWE का एक्सपेरिमेंट नाकाम साबित हुआ। इसलिए अब समय आ गया है कि WWE अपनी गलती सुधार ले। बैरन कॉर्बिन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हार चुके हैं और इसलिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ जिंदर महल के मैच का एक ही नतीजा निकल सकता है और वो है नाकामुरा की जीत। द किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल का WWE स्मैकडाउन लाइव में काम मिला जुला रहा है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि वो ख़िताब के सही हक़दार हैं।
#1 द अंडरटेकर की वापसी
अफवाहें थी कि कुछ दिनों पहले द अंडरटेकर ब्रुकलिन जाने के लिये प्लेन में बैठे थे। इस अफवाह में कितनी सच्चाई है इसका हमे अंदाजा नहीं। हालांकि इसके होने की संभावना बेहद कम है लेकिन ऐसा कोई है जो द डेडमैन को वापस लौटते देखना पसंद नहीं करेगा? लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी