#9 हार के बावजूद नेविल असरदार रहेंगे
Ad
समरस्लैम 2017 के पहले मंडे नाइट रॉ पर नेविल, अकीरा टोज़वा के हाथों अपना क्रूज़रवेट चैंपियनशिप हार गए और किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। रविवार को किंग ऑफ क्रूज़रवेट के पास रीमैच है, लेकिन लगता नहीं कि वो इसे जीत पाएंगे। लेकिन उनकी बुकिंग मजबूत होनी चाहिए। भले ही वो बदकिस्मती से ख़िताब वापस न जीत पाएं मैच के बाद वो टोज़वा को पूरी तरह से तबाह कर दें।
Edited by Staff Editor