#8 कम से कम सेलिब्रिटी की मौजूदगी
Ad
WWE सुर्खियां बटोरने के लिए ज्यादा से ज्यादा सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करती है। खासकर के समरस्लैम और रैसलमेनिया जैसे पे पर व्यू पर कई हॉलीवुड सेलिब्रिटी आते रहते हैं। छह साल से समरस्लैम ब्रुकलिन में हो रहा है और कौन भूल सकता है कि जॉन स्टीवर्ट के कारण जॉन सीना, सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हारें थे। सेलिब्रिटी की शो में जगह है लेकिन उनकी वजह से रैसलर्स का काम अनदेखा न किया जाए। जॉन जोंस के आने की उम्मीद है लेकिन कंपनी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी वजह से कही बाकी स्टार्स की स्पॉटलाइट न चली जाए।
Edited by Staff Editor