#5 ब्रे वायट और फिन बैलर दोनों को मजबूत दिखना होगा
Ad
ब्रे वायट और फिन बैलर दोनों WWE यूनिवर्स द्वारा सबसे पसंदीदा रैसलर्स हैं। इसलिए इन दोनों की भिड़ंत करवाना थोड़ा अजीब निर्णय लग रहा है। लेकिन हो सकता है ये बैलर का डीमन रूप सामने लेकर आने का कोई कदम हो। इससे एक बात साफ है कि यहां पर फिन बैलर की जीत होगी और इसलिए उनकी मजबूत बुकिंग की जाएगी। साथ ही साथ WWE को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं ब्रे वायट की बुकिंग कमज़ोर न पड़ जाए।
Edited by Staff Editor