#2 शिंस्के नाकामुरा को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए
Ad
जिंदर महल के साथ WWE का एक्सपेरिमेंट नाकाम साबित हुआ। इसलिए अब समय आ गया है कि WWE अपनी गलती सुधार ले। बैरन कॉर्बिन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हार चुके हैं और इसलिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ जिंदर महल के मैच का एक ही नतीजा निकल सकता है और वो है नाकामुरा की जीत। द किंग ऑफ स्ट्रांग स्टाइल का WWE स्मैकडाउन लाइव में काम मिला जुला रहा है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि वो ख़िताब के सही हक़दार हैं।
Edited by Staff Editor