#7 सैमी जेन को WWE चैंपियन बनाना
एक समय तक WWE क्रिएटिव टीम की नज़र में चैंपियन बनने के लिए एक साइज़ का होना अनिवार्य था, पर अब ऐसा लगता है कि हालात बदल रहे हैं। अब एक अंडरडॉग स्टोरी ज़्यादा अच्छी होती है और WWE इसके लिए सैमी को वो पुश दे सकती है जिसके वो हकदार हैं। वैसे भी उनमें टैलेंट है और जिस तरह की पुश उन्हें मिल रही है, उसके आधार पर वो कभी भी WWE चैंपियन बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor