10 सेलिब्रिटी स्टार्स जिन्होंने WWE WrestleMania में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है

Ujjaval
WWE WrestleMania में कई सेलिब्रिटी नज़र आ चुके हैं
WWE WrestleMania में कई सेलिब्रिटी नज़र आ चुके हैं

WrestleMania: WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) रहता है और ऐसे में कंपनी इसे खास बनाने की पूरी कोशिश करती है। कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शो का हिस्सा बनते हैं और कुछ सेलिब्रिटी स्टार्स को भी WrestleMania के लिए WWE बुक करता है, जिससे शो यादगार बन जाए। अभी तक कई सारे बड़े सेलिब्रिटी शो का हिस्सा बने हैं। इस आर्टिकल में हम टॉप 10 सेलिब्रिटी स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने WrestleMania में शानदार प्रदर्शन किया है।

Ad

10 सेलिब्रिटी जिन्होंने WWE WrestleMania में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है

- बॉक्सिंग दिग्गज फ्लॉयड मेवेदर ने WrestleMania 24 में बिग शो के खिलाफ नो DQ मैच लड़ा था। इस मैच में काफी बवाल मचा और मेवेदर ने बिग शो पर ब्रास नकल्स से पंच लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया था। इस मैच में उनकी जीत हुई थी।

youtube-cover
Ad

- अमेरिकी एक्टर मिस्टर टी ने हल्क होगन के साथ मिलकर WrestleMania 1 में टैग टीम मैच में रोडी पाइपर और पॉल ऑर्नडोर्फ को हराया था।

- WrestleMania 35 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टैंडअप कॉमेडियंस कॉलिन जोस्ट और माइकल चे की आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल में बुरी हालत कर दी थी और दोनों को एलिमिनेट करके मैच जीत गए थे।

- अमेरिकी टीवी पर्सनालिटी स्नूकी ने WrestleMania 27 में जॉन मॉरिसन और ट्रिश स्ट्रेटस के साथ टीम बनाकर डॉल्फ ज़िगलर, मिशेल मैककूल और लायला को हरा दिया था। स्नूकी ने एथलेटिक मूव्स दिखाकर मिशेल को धराशाई किया और स्प्लैश देकर टीम को जीत दिलाई थी।

- WreslteMania 24 को किम कार्दशियन ने होस्ट किया था और उन्होंने बैकस्टेज मिस्टर कैनेडी का इंटरव्यू भी लिया था।

youtube-cover
Ad

- अमेरिकी फुटबॉल प्लेयर लॉरेंस टेलर ने WrestleMania 11 के मेन इवेंट में बैम बैम बिगेलो को पराजित करके फैंस को खुश कर दिया था।

- अमेरिकी रैपर स्नूप डॉग ने WrestleMania 24 में विमेंस डिवीजन के एक टैग टीम मैच के बाद आकर सैंटीनो मारेला पर हमला किया था और फिर मरिया कैनेलिस को किस किया था।

- WrestleMania 38 में सैमी ज़ेन का सामना प्रसिद्ध एक्टर जॉनी नॉक्सविल से हुआ था। इस मजेदार मैच में जॉनी ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

- शॉन माइकल्स को WrestleMania 14 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ हार मिली थी। मैच के बाद माइकल्स, स्पेशल गेस्ट इंफोर्सर माइक टायसन से बहस करने लगे और इसी कारण दिग्गज बॉक्सर ने माइकल्स को एक पंच में ही नॉकआउट कर दिया था।

youtube-cover
Ad

- WrestleMania 37 में मौजूदा समय के सबसे बड़े रैपर बैड बनी ने डेमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाकर द मिज़ और जॉन मॉरिसन को हरा दिया था। इस शो में हर कोई बैड बनी के कनेडियन डिस्ट्रॉयर मूव को देखकर चौंक गया था। बनी ने मिज़ को क्रॉसबॉडी देकर टीम को जीत दिलाई थी।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications