#9 जैफ हार्डी का लैडर से स्वाटंन बॉम्ब
रैसलिंग रिंग में जैफ हार्डी कई ऊंची जगहों से स्वाटंन बोम्ब का इस्तेमाल करते दिख सकते हैं। इसका एक अच्छा उदहारण है समरस्लैम 2009। आठ साल पहले हुए उस मैच में हार्डी का सामना सीएम पंक से हुआ। इस मैच के दौरान जैफ हार्डी ने लैडर की मदद से थोड़ी ऊंचाई हासिल की और पंक के ऊपर स्वाटंन बोम्ब का इस्तेमाल किया। इसके लिए सीएम पंक को अनाउंस टेबल पर रखा गया था।
Edited by Staff Editor