#8 जैफ हार्डी के करियर का सबसे बड़ा स्वाटंन बॉम्ब
लिस्ट में वापस जैफ हार्डी को जगह मिली है। इसबार उन्हें आठवां स्थान मिला है। सीएम पंक के साथ फ्यूड के पहले जैफ हार्डी रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड मे लगे थे। वहां उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा स्वाटंन बॉम्ब पेश किया। मेन स्टेज की मदद से वो ऊपर तक चढ़े और वहां से अपनी फिनिशिंग मूव दी। लेकिन इससे उन्हें संतुष्टि नहीं मिली और वो एंट्रेंस पर पड़े वाईपर को और ऊंचाई से स्वाटंन बोम्ब देने चढ़ गए।
Edited by Staff Editor