#4 अंडरटेकर का मैनकाइंड को चोकस्लैम
1996 में WWE के किंग ऑफ किंग में जब अंडरटेकर और मैनकाइंड की भिड़ंत हुई तब किसी को पता नहीं था कि वहां क्या होने वाला है? मैच के कई इकॉनिक और यादगार लम्हों से दर्शकों को हैरान कर के रख दिया। शैल के टॉप से फिनम ने मैनकाइंड को चोकस्लैम देते हुए नीचे गिरा दिया। इसमें मैनकाइंड को कई चोटें भी लगीं।
Edited by Staff Editor