#2 द अंडरटेकर ने मैनकाइंड को हैल इन ए शैल के टॉप से फेंका
रैसलिंग इतिहास के अबतक के सबसे बेहतरीन छलांग को कैसे भूल सकता है? साल 1996 में जब अंडरटेकर की भिड़ंत मैनकाइंड से WWE किंग ऑफ किंग में हुई तब सभी हैरान बैठे रह गए। टेकर ने मिक फॉली को पकड़कर शैल के टॉप से सीधे नीचे की ओर फेंक दिया। फॉली सीधे अनाउंस टेबल पर जा गिरे।
Edited by Staff Editor