अपने पृथक रूप से हटकर WWE ने इस समय ऐसे रैसलर्स को अपने रॉस्टर में जगह दी है जो काफी अच्छा काम कर चुके हैं, और जिन्होंने WWE के अलावा भी अपनी पहचान बनाई हुई है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है एजे स्टाइल्स जो दुनियाभर के रैसलिंग प्रोमोशन्स का हिस्सा रह चुके हैं और अब WWE में अपना हुनर दिखा रहे हैं। उन्होंने बीस्ट कहे जाने वाले ब्रॉक लैसनर संग जो मैच लड़ा वो इतना अद्भुत था कि उनके मैनेजर पाल हेमन ने भी उनकी तारीफ की थी। आज हम बात करेंगे उन 8 रैसलर्स की जो WWE में धूम मचा रहे/चुके हैं, लेकिन जो दूसरे प्रोमोशन्स में भी अपनी चमक दिखा चुके हैं।
#1 बॉबी रूड: TNA में सबसे लंबे दौर के टैग टीम और वर्ल्ड चैंपियन, सबसे ज़्यादा टैग टीम टाइटल रेन
TNA में बियर मनी इंक. के नाम से जेम्स स्टॉर्म संग टैग टीम बनाने वाले रूड 514 दिन तक टैग टीम चैंपियन रहे जो कि एक रिकॉर्ड है। उसके बाद जैसे ही उनकी स्टॉर्म संग टैग टीम टूटी, वो TNA वर्ल्ड टाइटल के लिए गए और वहां भी विजयी हुए जिसकी वजह से वो 256 दिन तक चैंपियन रहे। उन्होंने NXT में भी चैंपियनशिप जीती थी, जिसके बाद उन्हें मेन रॉस्टर पर बुला लिया गया। हम ये जानते हैं कि वो आने वाले समय में WWE चैंपियनशिप के लिए भी ज़रूर लड़ेंगे, और तब भी वो अपना धमाल ज़रूर दिखाएंगे।
#2 क्रिस हीरो/कैसियस ओहनो - प्रो-रैसलिंग का सबसे लंबा मैच
ये शील्ड के लिए पहली प्राथमिकता थे, लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि NXT के मौजूदा जॉबर ने स्मैश रैसलिंग के लिए एक मैच लड़ा था, जिसकी समय सीमा थी 3 घंटे। जी हां, आपने सही पढ़ा, 3 घंटे तक ये रैसलर्स से लड़ते रहे जिसमें 17 मैच हुए (11 जीते,6 हारे, 1 ड्रा)। हर आधे घंटे का $500 ALS कनाडा के राहतकोष में जा रहा था।
#3 एडम कोल: सबसे ज़्यादा ROH टाइटल रेंस, काइल ओ'राइली: सबसे छोटी रेन
एडम कोल ने अपनी 3 बार की चैंपियनशिप रेन में 445 दिन टाइटल अपने पास रखा, साथ ही 22 बार इसे डिफेंड भी किया है। उन्होंने अपने और आज के समय के सबसे उम्दा रैसलर्स डैनियल ब्रायन, केविन ओवंस, समोआ जो जैसे रैसलर्स के समान ही अपनी पहचान बनाई हुई है। उनके साथी ओ'राइली ने महज 33 दिन इस टाइटल को अपने पास रखा है जहां उन्होंने इसे एक भी बार डिफेंड नहीं किया है। एक तरफ जहां कोल अपने दौर को जारी रखना चाहेंगे, तो वहीं ओ'राइली हरगिज़ नहीं।
#4 शिंस्के नाकामुरा: IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिकार्ड्स
5 बार IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना अगर कोई रिकॉर्ड है तो ये जानिए कि इस बीच में 17 बार डिफेंड करना और 901 दिन तक चैंपियन बने रहना अपने आप में एक रिकॉर्ड है जिसका कोई सानी नहीं। ये तब है जब उन्होंने इसे एजे स्टाइल्स सरीखे धुरंधरों के सामने डिफेंड किया हुआ है। अगर IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा चैंपियनशिप कह दिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। अगर नाकामुरा यहां इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए तो आप सोचिए कि भला क्या होगा।
#5 एजे स्टाइल्स: TNA के इतिहास में सबसे ज़्यादा मुकाबले और TNA के पहले ग्रैंड स्लैम चैंपियन
एजे स्टाइल्स एक लेजेंड हैं, और ये सिर्फ कहने वाली बात नहीं है क्योंकि ये इकलौते रैसलर हैं जिन्होंने WWE, NJPW और TNA में अपनी धाक जमाई है। वो अपने 12 साल के TNA करियर में 217 मैचेज़ लड़ चुके हैं। उन्होंने कंपनी को एक बहुत बड़ी पहचान दी। आज कम्पनी कैसी और कहीं भी हो, पर उनकी वजह से वो लोगों की नज़र में थी। उन्होंने 250 पे-पर-व्यू मैचेज़ में शिरकत की है जबकि जॉन सीना ने महज 154।
#6 कर्ट एंगल: सबसे ज़्यादा TNA/इम्पैक्ट रैसलिंग टाइटल्स
कर्ट एंगल ने 2006 में जब WWE को विदा कहा तो उन्होंने TNA में अपनी धाक जमाई, और वो भी 6 टाइटल रेंस के साथ जो सारी कुल मिलाकर 600 दिन तक चली। उसके बाद बॉबी लैशली ने उन्हें 2016 में हरा दिया ताकि वो अपनी अगली यात्रा पर जा सकें। उनकी टाइटल रेन बहुत ही अच्छी थी क्योंकि उन्हें TNA हॉल ऑफ फेमर होने के बावजूद मौके मिलते थे। उनके साथ के सभी लोगों ने TNA को छोड़ दिया है।
#7 डैनियल ब्रायन और नाइजेल मैक्गिनेस: सबसे ज़्यादा वर्ल्ड टाइटल डिफेंस
ब्रायन और मैक्गिनेस दोनो ही WWE से रिटायर्ड हैं, लेकिन ये दोनों ROH के संस्थापक हैं। इनके बीच हुई लड़ाई ने फैंस का बहुत मनोरंजन किया। जहां ब्रायन ने 462 दिन तक चैंपियनशिप अपने पास रखी तो वहीं मैक्गिनेस ने 545 दिन। इन दोनों ने एक दूसरे संग 38 बार टाइटल डिफेंड किया।
#8 समोआ जो: ROH के सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन
1 बार चैंपियन, 29 बार डिफेंड और 645 दिन तक चैंपियन रहना। ये आंकड़े कुछ हैरान करने वाले हैं,वो भी इसलिए क्योंकि इसी रैसलर को कुछ साल पहले जिम रॉस जैसे लेजेंड ने कहा था कि वो कभी भी रैसलिंग में कुछ नहीं कर पाएंगे। आज उनकी स्थिति देखकर लगता है कि जिस तरह से वो रॉ के सुपरस्टार्स को पछाड़ते हैं उनसे WWE चैंपियनशिप दूर नहीं है। लेखक: शौर्य विनीत, अनुवादक: अमित शुक्ला