#2 क्रिस हीरो/कैसियस ओहनो - प्रो-रैसलिंग का सबसे लंबा मैच
ये शील्ड के लिए पहली प्राथमिकता थे, लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि NXT के मौजूदा जॉबर ने स्मैश रैसलिंग के लिए एक मैच लड़ा था, जिसकी समय सीमा थी 3 घंटे। जी हां, आपने सही पढ़ा, 3 घंटे तक ये रैसलर्स से लड़ते रहे जिसमें 17 मैच हुए (11 जीते,6 हारे, 1 ड्रा)। हर आधे घंटे का $500 ALS कनाडा के राहतकोष में जा रहा था।
Edited by Staff Editor