#5 एजे स्टाइल्स: TNA के इतिहास में सबसे ज़्यादा मुकाबले और TNA के पहले ग्रैंड स्लैम चैंपियन
एजे स्टाइल्स एक लेजेंड हैं, और ये सिर्फ कहने वाली बात नहीं है क्योंकि ये इकलौते रैसलर हैं जिन्होंने WWE, NJPW और TNA में अपनी धाक जमाई है। वो अपने 12 साल के TNA करियर में 217 मैचेज़ लड़ चुके हैं। उन्होंने कंपनी को एक बहुत बड़ी पहचान दी। आज कम्पनी कैसी और कहीं भी हो, पर उनकी वजह से वो लोगों की नज़र में थी। उन्होंने 250 पे-पर-व्यू मैचेज़ में शिरकत की है जबकि जॉन सीना ने महज 154।
Edited by Staff Editor