#8 समोआ जो: ROH के सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन
1 बार चैंपियन, 29 बार डिफेंड और 645 दिन तक चैंपियन रहना। ये आंकड़े कुछ हैरान करने वाले हैं,वो भी इसलिए क्योंकि इसी रैसलर को कुछ साल पहले जिम रॉस जैसे लेजेंड ने कहा था कि वो कभी भी रैसलिंग में कुछ नहीं कर पाएंगे। आज उनकी स्थिति देखकर लगता है कि जिस तरह से वो रॉ के सुपरस्टार्स को पछाड़ते हैं उनसे WWE चैंपियनशिप दूर नहीं है। लेखक: शौर्य विनीत, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor