वीडियो: 10 खतरनाक मूव्स जिन्हें WWE ने बैन कर दिया

रिंग के अंदर एक्शन के दौरान कई बार हमने सुपरस्टार्स को चोटिल हुए देखा है और यहाँ तक कि कभी कबार यह चोट इतनी गंभीर होती है कि रैसलर को सन्यास तक लेना पड़ता हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन हैं, जिन्हें 2014 में रिंग में लगी चोट के कारण इतनी जल्दी उन्हें सन्यास लेना पड़ा। हालांकि कुछ हादसों के बावजूद WWE सुपरस्टार्स की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम किया जाता है, ताकि सुपरस्टार्स को खतरनाक इंजरी ना हो सके। इसी सिलसिले में कई बार WWE ने खतरनाक दिखने वाले मूव्स को बैन किया, जिससे सुपरस्टार्स की जान को खतरा लगे। यह भी पढ़े: जब गोल्डबर्ग ने फैन को पकड़कर पानी में फेंका पिछले साल ही WWE ने सैथ रॉलिंस के फिनिशिंग मूव कर्ब स्टोम्प को बैन कर दिया, क्योंकि उस मूव से विरोधी सुपरस्टार की जान को खतरा बताया गया और इसी मूव की वजह से जॉन सीना की नाक भी टूट गई थी। अंत में रॉलिंस ने पेडिग्री को अपना फिनिशिंग मूव बना लिया। इस वीडियो में आप ऐसे 10 मूव देख पाएंगे, जिसे WWE ने बैन कर दिया हैं:

youtube-cover