हाल ही में WWE ने मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट की शुरूआत की, जिसे फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। WWE को इस टूर्नामेंट में काफी मजा आ रहा है और साथ ही में इस टूर्नामेंट के लिए जो टीम्स बनाई गई है उन्हें भी काफी प्यार दिया जा रहा है। हालांकि WWE ने मिक्स्ड मैच चैलेंज की सफलता को देखते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10 ड्रीम मिक्स्ड टीम की लिस्ट जारी की, जोकि फैंस जरूर कभी न कभी जरूर देखना चाहते हैं। हालांकि इस लि्स्ट की सबसे खास बात यह है कि यह सब पेयर्स अलग-अलग ऐरा के हैं। आइए नजर डालते हैं WWE द्वारा जारी की गई 10 ड्रीम मिक्स्ड टैग टीम्स पर: 1- जॉन सीना और अलुंद्रा ब्लेज़ 2- रैंडी सैवेज और बेली 3- रिक फ्लेयर और शार्लेट फ्लेयर 4- ब्रेट हार्ट और बैकी लिंच 5- कैक्टस जैक और रूबी रायट 6- रोमन रेंस और ट्रिश स्ट्रेटस 7- गोल्डबर्ग और असुका 8- एडी गुरेरो और साशा बैंक्स 9- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और पेज 10- ब्रॉक लैसनर और खरमा WWE द्वारा किए गए एलान के बाद हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम दोनों मिक्स्ड मैच चैलेंज में बाकी सबको आसानी से हरा देंगे।"
आपको बता दें कि इस समय चल रहा मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में हैं। आईसी चैंपियन द मिज और असुका पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस को हराया था। दूसरे फाइनलिस्ट का पता इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और बॉबी रूड vs साशा बैंक्स और फिन बैलर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में चल जाएगा। मिक्स्ड मैच चैलेंड टूर्नामेंट हर मंगलवार स्मैकडाउन लाइव के बाद WWE.com और फेसबुक पर लाइव आता है।