जैसे जैसे रैसलमेनिया 33 नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे इसे लेकर WWE में गतिविधि तेज़ होते जा रही हैं। रॉ, स्मैकडाउन लाइव, NXT सभी इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इतना उत्साह हाल ही के सालों में शायद ही पहले देखने मिला होगा। लम्बे समय बाद कंपनी ने ब्रैंड्स के विभाजन जैसा कोई मजबूत कदम उठाया है। इस वजह से सबसे बड़े रैसलिंग शो के लिए दर्शकों में उत्साह की कोई कमी नहीं है।
लेकिन फिर जब हम बड़े मैच कार्ड को लेकर सोचते हैं तो अभी भी कई अनिश्चितता बनी हुई है। रैसलिंग के सबसे बड़े इवेंट को लेकर दर्शकों में उत्साह है कि ये मैचेस कैसे होंगे। सभी दर्शक अभी अपनी फैंटेसी मैच तैयार कर रहे होंगे।
लेकिन हम यहां, स्पोर्ट्सकीड़ा पर इसका सटीक अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि 2 अप्रैल के पहले हम भी इसपर एक नज़र दौडाएंगे। लेकिन तब तक हम फैंटेसी बुकिंग तो कर ही सकते हैं। ऑर्लैंडो में होनेवाले हम संभावित मैच से लेकर अफवाहों वाले सभी मैचों पर चर्चा करेंगे।
आपको बताते है रैसलमेनिया 33 की 10 पक्की भविष्यवाणियां: