#4 सात घंटे का रैसलमेनिया
मेरे ख्याल से प्री शो को जोड़ते हुए रैसलमेनिया 33 करीब सात घंटे तक चलेगा। पिछले साल AT&T स्टेडियम में हुए रैसलमेनिया 32 भी इतना ही लम्बा था और मैच कार्ड को देखकर आप नहीं कहेंगे कि इसे बीच में छोड़कर उठना चाहिए। अगर शो में रफ्तार हो तो इतने बड़े शो से किसी को दिक्कत नहीं होगी। लेकिन कहीं ऐसा न हो जैसे दर्शक सोचने लगे "और कितनी देर ?" मैच कार्ड सभी हाइ प्रोफाइल मैच से भरी है और इसमें दर्शकों को सांस लेने तक का मौका नहीं मिलेगा। पिछले रैसलमेनिया पर दर्शक शो में इतने घुल-मिल गए थे की उन्हें पता ही नहीं चला की शो इतना लम्बा है। इसलिए हमें रैसलमेनिया 33 के लंबाई को लेकर ज्यादा चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है।
Edited by Staff Editor