#5 स्ट्रोमैन बैटल रॉयल जीतेंगे
न्यू ऑरलियन्स में हुए रैसलमेनिया 30 से आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल, रैसलमेनिया का हिस्सा रहा है। तीनों बार इस शो को कामयाबी मिली है। सिजेरो और बिग शो को इसे जीतकर कुछ खास नहीं मिला, लेकिन पिछले साल के विजेता बैरन कॉर्बिन को इससे काफी फायदा हुआ और वो अब स्मैकडाउन लाइव के एक मजबूत मिडकार्ड रैसलर बन गए हैं। तो क्यों न इस साल उस स्ट्रीक को आगे बढ़ाते हुए ब्रौन स्ट्रोमैन को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का विजेता बनाया जाये। अगर उन्हें मेनिया पर कोई सिंगल मैच नहीं मिला तो बैटल रॉयल जीतने की उनकी संभावना काफी बढ़ जाएगी। कोई ऐसा प्रतियोगी नहीं है जो उनके मोमेंटम को तोड़ सके।
Edited by Staff Editor