#6 शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच कमाल का शो
Ad
इसमें कोई दो राय नहीं की WWE द्वारा रैसलमेनिया पर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच करवाना सबसे खराब निर्णय है। लेकिन फिर इसे एक नज़र से देखें तो पता चलेगा कि उनके बीच मैच मजेदार हो सकता है। समस्या यहां पर ये है कि स्टाइल्स का सामना उस रैसलर से होगा जो साल में केवल दो मैच लड़ते हैं। लेकिन फिर हमें WWE की क्वालिटी मैचों पर भरोसा है। एजे स्टाइल्स शेन मैकमैहन के साथ अच्छा बाउट देने में सक्षम है और दोनों एक साथ मिलकर मजेदार मैच देंगे। इस मैच में हमे कई ट्विस्ट और प्लॉट देखने मिल सकते हैं। जिससे इसका रोमांच बढ़ जाएगा। शो पूरी तरह से फेल भी हो सकता है और कमाल भी कर सकता है।
Edited by Staff Editor