#8 हल्क होगन की वापसी
Ad
रैसलमेनिया 33 में हलक्स्टर की वापसी को लेकर कहीं भी दो राय नहीं है। हालांकि उनके साथ काफी विवाद जुड़े थे और WWE के साथ उनके काफी मतभेद थे, लेकिन अब सब ठीक हो चूका है। इसलिए WWE अपने पुराने स्टार को मेनिया पर वापस बुला सकती है। WWE जानती है कि हॉगन के आने से कई दर्शक WWE से जुड़ेंगे और शो पर गहरा असर पड़ेगा। WWE ऐसे अवसर को भुनाने की भरपूर कोशिश करेगी। कितने दर्शक इसे देखने आएंगे इसका हमे अंदाजा नहीं, लेकिन अगली सुबह सभी के जुबान पर इसी की चर्चा होगी। यहां पर किसी तरह के स्टोरीलाइन या फिर किसी ड्रामे की ज़रूरत नहीं है। द न्यू डे जैसे किसी ग्रुप के साथ हॉगन आकर अपनी झलक दिखा कर जा सकते हैं। हम सब हल्क हॉगन को रिंग में देखना पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor