WWE के इतिहास में सबसे भावुक 10 पल जिनके बारे में आपको जानना चाहिए

इमोशनल पल
इमोशनल पल

#8 रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ का रीयूनियन

रीयूनियन
रीयूनियन

ये रेसलिंग में अब तक की सबसे अच्छी कहानी है। 1987 में हल्क होगन और रैंडी सैवेज एक टीम का हिस्सा थे जिसका नाम मेगा पावर्स था। इस टीम की मैनेजर थी एलिजाबेथ, और हल्क उनकी ओर आकर्षित थे। रैंडी बाद में हील बन गए और उन्होंने सेंसेशनल शेरी को अपना मैनेजर बना लिया। रेसलमेनिया 7 में रैंडी और अल्टीमेट वारियर के बीच रिटायरमेंट मैच चल रहा था, जिसे रैंडी हार गए और शेरी ने उनपर अटैक कर दिया। एलिजाबेथ इसे ना देख सकीं और उन्होंने शेरी को रिंग से बाहर कर दिया। इस पल ने सबको भावुक कर दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 31 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

#7 अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड

youtube-cover

1998 के किंग ऑफ द रिंग के दौरान ये दोनों एक हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा थे और मैच के दौरान इन्होंने रिंग के अंदर हर चीज का इस्तेमाल करके विरोधी पर अटैक किया, और उसके बाद ये सेल के ऊपर चले गए। अंडरटेकर ने मैनकाइंड को वहां से नीचे फेंक दिया था, और जेआर की कमेंट्री ने इस मैच को और बेहतर कर दिया था। आज भी ये मैच हर फैन को इमोशनल कर देता है, और हार्डकोर फैंस इसे पसंद करते है।

Quick Links