केविन ओवंस ने इस हफ्ते रॉ में 'आई क्विट' कहकर खुद को कंपनी से अलग कर लिया। अगर आप ये सोच रहे हैं कि केविन WWE से दूर हो गए हैं तो आपको बताते चलें कि इन्होंने अभी हाल में WWE के साथ एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वो हाल में तो WWE नहीं छोड़ने वाले क्योंकि वो आनेवाले कई लाइव शोज़ के लिए पहले से बुक्ड हैं। इसका मतलब है कि उनकी कहानी और किरदार को बेहतर करने के लिए इस तरह की स्टोरी का सहारा लिया गया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 कहानियों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे उनकी वापसी हो सकती है:
#5 केविन ओवंस और स्टेफनी मैकमैहन
केविन ओवंस ने अगस्त 29, 2016 वाले रॉ में रोमन रेंस, बिग कैस और सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद ये टाइटल गोल्डबर्ग से हार बैठे और बाद में स्मैकडाउन भेज दिए गए जहां इन्होंने शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के साथ एक फिउड की और उसके बाद दोबारा रॉ में आ गए। उनके साथी सैमी जेन अभी चोट की वजह से बाहर हैं, और इस समय केविन एक सिंगल्स कम्पीटिटर की तरह काम कर रहे हैं। क्या हो अगर वो 'द अथॉरिटी' स्टैफनी मैकमैहन के एक साथी की तरह वापस आएं, क्योंकि उसकी मदद से ही उन्हें समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए लड़ने का मौका मिला था। बैरन कॉर्बिन पहले ही रॉ में हैं और इनका आना एक अच्छी कहानी बनाएगा।
#4 मिस्ट्री अटैकर
क्या आपको वो स्टोरी याद है जब स्टोन कोल्ड पर एक गाड़ी से अटैक हुआ था या जब एन्जो अमोरे पर लगातार वार हो रहे थे और बाद में वो अटैकर बिग कैस के रूप में बताया गया था। इस तरह की कहानियां फैंस को पसंद आती हैं और उसमें एक मिस्ट्री भी रहती है। क्या हो अगर इस तरह का एक और अटैक रॉ के सुपरस्टार्स पर होने लगे और एक लंबे समय के बाद ये पता चले कि ये और कोई नहीं बल्कि खुद केविन ओवंस थे जो इस तरह से रैसलर्स पर वार कर रहे थे। उनमें इस तरह की स्टोरीलाइन को आगे ले जाने की क्षमता है और ऐसा किया जा सकता है।
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन से टाइटल का मौका छीन लेना
इस हफ्ते रॉ में हमने देखा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट बैरन कॉर्बिन को दे दिया जिसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि वो हैल इन ए सैल में इसे कैश इन करने वाले हैं और इस कहानी की शुरुआत रॉ के अंत में देखने को मिली। क्या हो अगर केविन ओवंस उस मैच में दखल दें और स्ट्रोमैन से वो मौका छीन लें। ये एक अच्छी कहानी और स्टोरीलाइन बन सकती है क्योंकि स्ट्रोमैन ने ओवंस को समरस्लैम में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीतने दिया था।
#2 केविन ओवंस: द बटलर
2009 में शॉन माइकल्स और जेबीएल के बीच एक स्टोरीलाइन चल रही थी जिसमें जेबीएल एक मालिक और माइकल्स उनके एम्प्लॉई का किरदार निभा रहे थे और इसमें जेबीएल अपने एम्प्लॉई को काफी परेशान कर रहे थे। इस कहानी का अंत नो वे आउट में हुआ जब माइकल्स ने जेबीएल को हराकर खुद को उस कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर लिया। इन समय केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन कुछ वैसी ही कहानी में हैं और अगर WWE चाहे तो इन दो टैलेंटेड रैसलर्स के बीच एक फिउड कराया जा सकता है जहां ओवंस को कॉर्बिन का बटलर बनाया जाए और ओवंस उस बटलर वाले कॉन्ट्रैक्ट से सर्वाइवर सीरीज में फ्री हो जाएं।
#1 केविन ओवंस बनाम डेनियल ब्रायन
केविन ओवंस और डेनियल ब्रायन इस समय के दो सबसे बड़े रैसलर्स हैं और एक तरफ जहां डेनियल मिज़ के साथ एक ड्रीम फिउड में हैं, वहीं इस फिउड के बाद उनके पास कोई फिउड नहीं है और इस आधार पर WWE को केविन ओवंस को इस कहानी में या इसके बाद लाना चाहिए। इन दोनों के बीच पहले भी फिउड हुई है, लेकिन वो एक टैग टीम फिउड था। अगर इन दोनों के बीच एक सिंगल्स फिउड होता है तो वो धमाल होगा क्योंकि दोनों कहानियों को बेहतर करने के लिए जाने जाते हैं।