#2 केविन ओवंस: द बटलर
2009 में शॉन माइकल्स और जेबीएल के बीच एक स्टोरीलाइन चल रही थी जिसमें जेबीएल एक मालिक और माइकल्स उनके एम्प्लॉई का किरदार निभा रहे थे और इसमें जेबीएल अपने एम्प्लॉई को काफी परेशान कर रहे थे। इस कहानी का अंत नो वे आउट में हुआ जब माइकल्स ने जेबीएल को हराकर खुद को उस कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर लिया। इन समय केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन कुछ वैसी ही कहानी में हैं और अगर WWE चाहे तो इन दो टैलेंटेड रैसलर्स के बीच एक फिउड कराया जा सकता है जहां ओवंस को कॉर्बिन का बटलर बनाया जाए और ओवंस उस बटलर वाले कॉन्ट्रैक्ट से सर्वाइवर सीरीज में फ्री हो जाएं।
Edited by Staff Editor