WWE में हुए 10 ऐसे मैच जिसके परिणाम ने सबको चौंका दिया

रैसलिंग फैंस अक्सर रिंग में वही देखना चाहते है, जो वो सोचते हैं। खासकर अब WWE अमेरिका में बिजनेस के मामले में काफी ऊपर है और फैंस इंटरनेट के माध्यम से अपने पसंदीदा सुपरस्टार के बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। हालांकि कई बार उन्हें निराशा हाथ लगती है क्योंकि मैच का जो परिणाम होता है, वो उनके सोच से एक दम अलग होती हैं और सब उससे काफी हैरान रह जाते है। आइये नज़र डालते है 10 ऐसे मौकों पर जब फैंस मैच के परिणाम से बिल्कुल हैरान रह गए। # शेमस का मनी इन द बैंक जीतना sheamusmitb-1469712049-800 2015 के मनी इन बैंक में रोमन रेंस सबसे बड़े फेवरेट थे। उस मैच में रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, कोफी किंगस्टन, केन, नेविल, डॉल्फ जिगलर और शेमस ने हिस्सा लिया। ऑर्टन जिनका अथॉरिटी और चैम्पियन सैथ रॉलिंस से दुश्मनी थी, जिस कारण वी भी उस मैच के फेवरेट्स में शामिल थे। तो केन और जिगलर को भी इस लिस्ट से हटाया नहीं जा सकता। लेकिन इस मैच को अंत में शेमस ने जीता। उस समय बाकी सुपरस्टार की तुलना में वो ऐसी किसी भी कहानी में नहीं थे, जो उन्हें यह कांट्रैक्ट दिला सके। ब्रे वायट के कारण रेंस यह मैच हार गए, शेमस ने इस बात का फायदा उठाया और लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को अपने नाम किया।# फैनडैंगो का क्रिस जेरिको को हराना fandango-1469712889-800 साल 2013 में क्रिस जेरिको अपनी चरम पर नहीं थे, निश्चित ही वो WWE इतिहास के सबसे इज्ज़तदार सुपरस्टार हैं। फैनडैनगो, जिन्होंने उस समय तक मेन रोस्टर में एंट्री ही की थी और रैसलमेनिया 29 में जेरिको के साथ मैच से पहले उन्होंने एक मैच भी नहीं लड़ा था। उस मैच में ज़्यादातर समय तक जेरिको ने डोमिनेट किया और अंत में उनकी हार से सब हैरान रह गए। फैनडैनगो Y2J को पिन करने में कामयाब रहे। हालांकि उसके बाद से वो उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए है। # मिस्टीरियो का नैश को हराना

youtube-cover

साल 1999 में रे मिस्टीरियो का सामना हुआ NWO के मेम्बर नैश के साथ, जिसका परिणाम मिस्टीरियो को अपना मास्क गवाना पड़ा, जोकि मेक्सिकन रैसलिंग कमुयूनिटी के लिए एक तरह का अपमान था। केविन नैश उस समय एक बड़े स्टार थे और वो 7 फुट लंबे भी थे, जबकि मिस्टीरियो 5 फुट 6 इंच थे। यह फासला भी मिस्टीरियो के हौसले को कम नहीं कर पाया और उन्होंने नैश को हराया। # जिगलर का फैटल6वे मैच जीतना ziggler-1469713852-800 यह हैरान कर देने वाला मैच हाल ही में हुआ है। ड्राफ्ट के बाद स्मैकडाउन लाइव के पहले शो शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने डीन एम्ब्रोज़ की चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर के लिए फैटल 6वे मैच रखा। उस मैच में हिस्सा लिया जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, बैरन कोरबीन, ब्रे वायट, अपोलो क्रूज और डॉल्फ जिगलर ने। उस मैच में ब्रे और कोरबीन के रूप में हील शामिल थे, तो सीना और स्टाइल्स के रूप में फ्यूचर चैम्पियन। लेकिन जिगलर के यह मैच जीतने से सबको काफी हैरानी हुई। # स्टीवर्ट का रॉलिंस की मदद करना stewart-1469714273-800 समरस्लैम 2015 में कुछ बड़े मैच देखने को मिले, जैसे अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच और यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन जॉन सीना और वर्ल्ड चैम्पियन सैथ रॉलिंस के बीच चैम्पियन Vs चैम्पियन मैच। उस शो में गेस्ट होस्ट थे रैसलिंग फैन जॉन स्टीवर्ट। लेकिन सीना और रॉलिंस के मैच के बीच उन्होंने दखल दिया। उन्होंने 15 चैम्पियन रहे चुके जॉन सीना पर हमला किया और रॉलिंस को जीतने में मदद की। जिसका कारण था सीना, रिक फ्लेयर का चैंपियनशिप का रिकॉर्ड ना तोड़ पाए। # डेनियल ब्रायन का रैसलमेनिया 30 में चैंपियनशिप जीतना bryan30-1469714495-800 रैसलमेनिया 30 से कई महीनों पहले से ही अथॉरिटी ने डेनियल ब्रायन को चैम्पियन बनने से रोका। उन्हें रॉयल रंबल में हिस्सा नहीं लेने नहीं दिया गया, लेकिन उन्होंने ट्रिपल एच के खिलाफ मैच की डिमांड की और वो उसे जीतकर मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के खिलाफ लड़ना चाहते थे। ट्रिपल एच को फैंस के दबाव के कारण इस मैच के लिए हामी भरनी पड़ी। डेनियल ब्रायन ने पहले ट्रिपल एच को हराया और बाद में रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ऑर्टन और बतिस्ता को हराकर वो WWE चैम्पियन बने। # फिंगरपोक ऑफ ड़ूम fingerpoke-1469714729-800 जनवरी 4 1999 की रात सारे WCW फैंस के लिए एक यादगार रात थी। उस रात के मेन इवेंट में मिक फोले WWF चैम्पियन बनने वाले थे। हल्क़ होगन, जोकि NWO हॉलीवुड के लीडर थे और उनका सामना होना था केविन नैश से, वो भी वर्ल्ड टाइटल के लिए। नैश एक "फिंगरपोक ऑफ ड़ूम" से नीचे गये गए, जिसकी वजह से सारे फैंस काफी हैरान हुए। # मैकमैहन का ऑस्टिन की मदद करना austinvince-1469715000-800 एटिट्यूड एरा के समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन की दुश्मनी से हर कोई वाकिफ था। वो दोनों एक दूसरे से नफरत करते थे। रैसलमेनिया 10 के अंत में जो कुछ भी हुआ, उससे सब हैरान रह गए। ऑस्टिन ने नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच में द रॉक को हराया, वो भी विंस मैकमैहन की मदद से जोकि एक चेयर लेकर रिंग में आए। मैच के बाद दोनों ने आपस में हाथ मिलाये। # लैसनर का स्ट्रीक को तोड़ना lesnarstreak-1469715289-800 द अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में बिना हारे शॉन माइकल, ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर, सीएम पंक और कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया। लेकिन लैसनर का सामना जब रैसलमेनिया 30 में अंडरटेकर से होना था, तो उनकी हार भी निश्चित ही लग रही थी। हालांकि अंत में बिल्कुल उसके उलट हुआ और लैसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ा और सभी फैंस को सदमे में ला दिया। द अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ने के लिए लैसनर की सबसे अच्छे विकल्प थे। # आरक्वेटे का चैम्पियन बनना arquette-1469715735-800 2000 में WCW में अपने अंतिम दिनों में था, खासकर WWF के खिलाफ। क्रिस जेरिको ने पहले ही ब्रैंड बदला लिया था, जिससे की प्रॉडक्ट काफी संघर्ष कर रहा था। अगर "फिंगरपोक ऑफ ड़ूम" पहली गलती थी, तो अप्रैल 26 का एपिसोड आखरी गलती साबित हुई। उस रात का मेन इवेंट था टैग टीम मैच वो भी एरिक बिशफ और जैफ जैरेट और उनके विरोधी थे WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन डाइमंड डैलस पेज और एक्टर डेविड आरक्वेटे। उस मैच की शर्त थी कि जो भी यह मुक़ाबला जीतेगा, वो चैम्पियन बन जाएगा और अंत में यह सौभाग्य मिला आरक्वेटे को। अफवाहों की मानें तो डेविड इस बात के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन विंस रूसो के कहने पर ही ऐसा हुआ।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now