2000 में WCW में अपने अंतिम दिनों में था, खासकर WWF के खिलाफ। क्रिस जेरिको ने पहले ही ब्रैंड बदला लिया था, जिससे की प्रॉडक्ट काफी संघर्ष कर रहा था। अगर "फिंगरपोक ऑफ ड़ूम" पहली गलती थी, तो अप्रैल 26 का एपिसोड आखरी गलती साबित हुई। उस रात का मेन इवेंट था टैग टीम मैच वो भी एरिक बिशफ और जैफ जैरेट और उनके विरोधी थे WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन डाइमंड डैलस पेज और एक्टर डेविड आरक्वेटे। उस मैच की शर्त थी कि जो भी यह मुक़ाबला जीतेगा, वो चैम्पियन बन जाएगा और अंत में यह सौभाग्य मिला आरक्वेटे को। अफवाहों की मानें तो डेविड इस बात के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन विंस रूसो के कहने पर ही ऐसा हुआ।
Edited by Staff Editor